फरीदाबाद: जिला पुलिस द्वारा पकड़े गए मादक पदार्थों को गुरुवार को पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की निगरानी में नष्ट कर (drugs destroyed by faridabad police) दिया गया. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि ये सभी मादक पदार्थ 130 थानों के केसों में पकड़े गए है, ये सभी मादक पदार्थ करीब 1000 किलो के है जिनकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही हैं. जिन्हें आज नष्ट किया गया.
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि ये पकड़े गए मादक पदार्थ एक हजार किलो के करीब है. यह सभी मादक पदार्थ 130 जीआरपी थानों के केसों में पकड़े गए है. इन सभी मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए कोर्ट से परमिशन की जाती हैं. कमिश्नर विकास अरोड़ा जानकारी दी की इन सभी मादक पदार्थों नष्ट लिए लिए NDPS कमेटी टीम गठित की गयी उसी के अंतर्गत इसे नष्ट किया गया हैं.