हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर की 4 लाख की चोरी, रोकने के लिए छत से कूदा शख्स - faridabad news

फरीदाबाद में कुछ बदमाशों ने एक दुकान पर हाथ साफ कर लिया. करीब चार लाख रुपये की चोरी की वारदात को रात में अंजाम दिया गया.

Thieves break shop shutter and steal four lakhs in faridabad
Thieves break shop shutter and steal four lakhs in faridabad

By

Published : Jan 21, 2020, 2:59 PM IST

फरीदाबाद:तिगांव के बसंतपुर इलाके में चोरी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. दुकान के शटर को उठाकर चार लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है, जहां चोरों को पकड़ने के लिए पीड़ित के दो बेटे छत से ही कूद पड़े, जिसमें एक का पैर टूट गया.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
सोमवार देर रात कुछ युवक बसंतपुर इलाके में एक दुकान पर पहुंचते हैं और धीरे से शटर को उठा देते हैं और फिर दुकान के अंदर घुस जाते हैं. दुकान के गल्ले में रखे पैसों को निकालते हैं और इसी बीच भगदड़ मच जाती है और चोर दुकान से निकल कर भाग जाते हैं. दुकान मालिक हफीजुद्दीन की मानें तो वो और उनकी पत्नी दुकान के पीछे ही सोते हैं और ऊपर के पोर्शन में उनके बेटे सोते हैं.

चोरों के हौसले बुलंद, दुकान से ले उड़े चार लाख रुपये

ये भी पढ़ें- सोनीपत: आपसी रंजिश में चली गोलियां, बाल-बाल बचे गाड़ी में बैठे तीन व्यक्ति

उन्होंने बताया कि रात को जैसे ही चोर दुकान के अंदर से चोरी कर रहे थे. तभी उनकी पत्नी को शक हो गया कि दुकान में चोरी हो रही है तो उन्होंने शोर मचा दिया और फिर वो दुकान की तरफ भागे. उनके बेटे ने भी जब उनकी आवाज सुनी तो बेटे भी छत से कूद गए. जिसमें उनके एक बेटे के पैर में फ्रैक्चर आ गया, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

वहीं पुलिस अधिकारियों के मानें तो उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details