फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम (Crime branch DLF faridabad) ने चोरी की आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, मोहित और मनीष का नाम शामिल है. तीनों फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे आरोपियों ने एक दुकान का शटर तोड़कर उसमें से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी किए थे. वहीं दूसरी वारदात में एक कंपनी से इनवर्टर की दो बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज है.
उपनिरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए दयालपुर ठेके के पास से आरोपियों को काबू कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की गई. आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से एक लैपटॉप व चार्जर, 3 मोबाइल, 13 चार्जर, 1 कंप्रेसर, 1 नेकबैंड इयरफोन, 1 मोबाइल स्क्रीन और 2 बैटरी बरामद की गई.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद