हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Haryana crime News

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर (thieves in Faridabad) लिया है. आपरोपियों के पास से टीम ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.

Crime branch DLF faridabad
Crime branch DLF faridabad

By

Published : Dec 19, 2022, 12:40 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम (Crime branch DLF faridabad) ने चोरी की आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, मोहित और मनीष का नाम शामिल है. तीनों फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे आरोपियों ने एक दुकान का शटर तोड़कर उसमें से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी किए थे. वहीं दूसरी वारदात में एक कंपनी से इनवर्टर की दो बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज है.

उपनिरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए दयालपुर ठेके के पास से आरोपियों को काबू कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की गई. आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से एक लैपटॉप व चार्जर, 3 मोबाइल, 13 चार्जर, 1 कंप्रेसर, 1 नेकबैंड इयरफोन, 1 मोबाइल स्क्रीन और 2 बैटरी बरामद की गई.

चोरी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद

पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी विशाल है, जिसके खिलाफ इससे पहले भी चोरी और अवैध शराब के चार मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका (thieves in Faridabad) है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया (Thief arrested in Faridabad) गया है.

गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद में चोरी की घटनाएं आम हो गई है. लगातार कहीं गाड़ियां चोरी हो रही हैं तो कहीं दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखा हुआ सामान. यही वजह है कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि चोरी की जो भी घटनाएं सामने आ रही हैं, उसको तत्परता से संज्ञान में लिया जाए.

यह भी पढ़ें-रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी, 88 हजार रुपये ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details