फरीदाबादः सूरजकुंड में लगे 33वें अंतरष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में एक महिला को चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात. बता दें की पलवल की DTP अधिकारी रेणुका चौधरी अपने परिवार के साथ मेले में घुमने आई थी. इसी दौरान आरोपी महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन घटना को अंजाम देने वाली महिला को ये नहीं मालुम था की सामने वाली महिला एक अधिकारी है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात. सीसीटीवी में ये सारी वारदात कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी महिला धीरे-धीरे अधिकारी के पास पहुंचती है और अपने कंधे से स्टॉल को गिरा कर अपने हांथ ढक लेती है. बस ठीक उसी दौरान महिला के पर्स मे हाथ डाल कर उसमे रखे पैसों को चुरा लेती है.
चोरी की सूचना अधिकारी ने पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई. पुलिस ने मेले में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.