हरियाणा

haryana

निकिता तोमर हत्याकांड में SIT के सदस्य समेत दो पुलिसकर्मियों की हुई गवाही

By

Published : Feb 2, 2021, 10:00 PM IST

निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी के सदस्य समेत दो पुलिसकर्मियों की हुई गवाही हुई वहीं मुख्य आरोपी का मोबाइल कोर्ट में पेश किया गया. इस केस में अब तक 43 लोगों की गवाही हो चुकी है.

faridabad nikita tomar murder case
निकिता तोमर हत्याकांड में SIT के सदस्य समेत दो पुलिसकर्मियों की हुई गवाही

फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान मंगलवार को केस की जांच कर रहे एसआईटी के सदस्य एएसआई कप्तान सिंह और माला खाना मुंशी के बयान दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

माला खाना मुंशी ने कोर्ट में मुख्य आरोपी तौसीफ का मोबाइल कोर्ट में पेश किया और बताया कि उन्होंन ने ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद उनकी निशानदेही पर मोबाइल और गाड़ी बरामद की थी. अब इस केस की सुनवाई 9 और 10 फरवरी को होगी.

वहीं बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि मंगलवार को कोर्ट में एसआईटी टीम के सदस्य एएसआई कप्तान सिंह और माला खाना मुंशी पेश हुए थे. कोर्ट में आरोपियों के कपड़े और मोबाइल पेश किए.

ये भी पढ़ें:30 जनवरी से आमरण अनशन करेगा निकिता तोमर का परिवार, दी आत्महत्या की चेतावनी

पुलिसकर्मियों ने कोर्ट को बताया कि हत्याकांड के बाद टीम बनाकर मुख्य आरोपी तौसीफ की गिरफ्तारी की गई थी. उसकी निशानदेही पर अगले दिन दूसरे आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर ही उनसे मोबाइल फोन और गाड़ी सोहना पहाड़ी से बरामद की गई थी. अब इस केस की सुनवाई 9 और 10 फरवरी को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details