हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़: कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग - ballabhgarh fire

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार को अचानक एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. इस आगजनी में दुकान का काफी नुकसान हुआ. वहीं प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग
कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग

By

Published : Dec 16, 2019, 5:12 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के बनिया मोहल्ले में एक कपड़े की गोदाम में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. स्थानीय लोगों का ये भी कहना था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना देने के बाद भी गाड़ी आधा घंटा लेट पहुंची. लोगों ने कहा कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच जाते तो नुकसान कम होता.

ये भी पढ़ें- सिरसा: दिनदहाड़े हुई मेडिकल स्टोर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बता दें कि जैसे ही गोदाम में आग लग गई, तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखे सारे कपड़े जलकर खाक हो गए. गनीमत ये रही कि इस आगजनी में किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को समय रहते ही सूचना दे दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड आधा घंटा लेट घटनास्थल पर पहुंची. लोगों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय रहती पहुंची जाती तो नुकसान काफी कम होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details