फरीदाबाद: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में बारिश के बाद अब गर्मी का कहर शुरू हो गया है. कई जगह 40 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. जलाने वाली धूप ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक है. ऐसे में गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियों को लेकर आता है, इसलिए इस मौसम में सावधानी बहुत जरूरी है. सावधानी और सतर्कता ही मौसमी बीमारियों से हमें बचाती है.
ईटीवी भारत से बातचीत में डॉक्टर तारू वशिष्ठ फिजिशियन (MBBS, MD) ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे में हमें सावधानियां भी हमें बरतनी होंगी. दोपहर के समय तापमान अधिक होता है. ऐसे में अपना काम सुबह या शाम को निपटा लेना चाहिए. इस दौरान तापमान कम रहता है. अगर फिर भी आपको दोपहर में घर से निकलना पड़े तो कुछ बातों का ध्यान रखें. डॉक्टर के अनुसार जो व्यस्क हैं उन्हें दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए, वहीं बच्चे को 1 से 2 लीटर पानी पीना चाहिए. इसके अलावा दही, छाछ, लस्सी, फलों के जूस का सेवन से हाइड्रेशन मेंटेन रहता है.
घर से आप निकलते समय पानी और खाना साथ लेकर निकलें. गर्मी में बाहर के चीजों को खाने पीने से बचें. बाहर के खाने पीने से इन्फेक्शन का खतरा रहता है. गर्मी में बाहर के खाना खाने से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं जैसे टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए, डायरिया, जिससे उल्टी दस्त होना शुरू हो जाता है. इससे बचने के लिए अपना खाने पीने का ध्यान रखें. घर का ही खाना खाएं.