फरीदाबाद: फरीदाबाद में मेगा हेयर शो का आयोजन किया गया. जिसमें जानी मानी बॉलीवुड और तेलुगू एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शिरकत की. वो स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के नए कलेक्शन 'रेट्रो रीमिक्स' को लॉन्च करने पहुंची थी.
फरीदाबाद में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा,बोलीं- इस शहर से है पुराना नाता - फरीदाबाद
रकुल प्रीत ने बताया कि उनका फरीदाबाद से पुराना नाता है. वो पहले छुट्टियों में अपनी दोस्तों के साथ फरीदाबाद आया करती थी.
फरीदाबाद में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बताया शहर से है पुराना नाता
मीडिया से बात करते हुए रकुल प्रीत ने कहा कि उन्हें फरीदाबाद आकर बेहद खुशी मिली है. उनका फरीदाबाद से पुराना नाता है. वो पहले छुट्टियों में अपनी दोस्तों के साथ फरीदाबाद आया करती थी.
अपनी नई कलेक्शन के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोशेल छाबड़ा ने कहा की स्ट्रिक्स प्रोफेशनल को अपनी नई विंटेज रेंज प्रस्तुत करने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि ये कलेक्शन 17 दशक की अल्ट्रा ग्लैमरस हेयर स्टाइलिश से प्रेरित है.
Last Updated : Jul 26, 2019, 7:29 AM IST