हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में छाया पुन्हाना का स्वाद, सैलानी जमकर उठा रहे रहे व्यंजनों का लुत्फ - food

सूरजकुंड मेंले में पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंनों का जायका लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. मेले में हवेली के अंदर पुन्हाना के जायके का लुफ्त लेने के लिए सैकड़ों की संख्या सैलानी की संख्या में आ रहे है.

सूरजकुंड मेले में पुन्हाना के व्यंजनों का जायका

By

Published : Feb 9, 2019, 10:29 AM IST

फरीदाबाद: लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा पुन्हाना, जिसको बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है. लेकिन सूरजकुंड मेले में इसी पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंन लोगों को अपनी तरफ खींच रहे है. मेले में आने के बाद सैलानी पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंनो का स्वाद चखना नहीं भूल रहे हैं.

हवेली में गोलूज के नाम से लगी खाने की दुकान पुन्हाना की अलग पहचान मेले में बना रही है. लोगों को यंहा पर कड़ी-चावल, पनीर-चावल, वेज सूप, राजमा चावल, सब्जी पुलाव का स्वाद चखने को मिल रहा है. पुन्हाना के इस जायके को वो पहली बार सूरजकुंड मेले में लाया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details