हरियाणा

haryana

सूरजकुंड मेलाः छात्राओं ने रैली निकलकर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

By

Published : Feb 6, 2020, 11:33 AM IST

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में जहां कला, संस्कृति और हस्तशिल्प का संगम दिखाई पड़ रहा है. वहीं पलवल की स्कूली छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर रैली निकाली और लोगों को संदेश दिया.

Surajkund Mela
Surajkund Mela

फरीदाबादः विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा पलवल ने 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली और मेले में आने वाले पर्यटकों को बेटी बचाने और बेटी बचाने का संदेश दिया.

कला और हस्तशिल्प के साथ संदेश
सूरजकुंड मेले में जहां एक तरफ हस्तशिल्प कलाकारों की कला है और सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा शिक्षा विभाग पलवल की ओर से रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.

सूरजकुंड मेलाः छात्राओं ने रैली निकलकर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

पर्यटकों को किया जा रहा जागरुक
मेले में जागरूकता रैली निकालकर आनेवाले वाले पर्यटकों को संदेश दिया जा रहा है. बेटी को बचाएं ताकि देश को आगे बढ़ा सकें. स्कूली छात्राएं रैली निकालकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक कर रही हैं. क्योंकि आज भी कई सारी ऐसी जगह है, जहां बेटियों की हत्या कर दी जाती है. इसके साथ ही छात्राएं मेले में स्वच्छता संदेश भी दे रही हैं.

ये भी पढ़ेंः- 34वां सूरजकुंड मेला: नाबार्ड की मदद और हस्त कलाकारों का हुनर, मेले में जरूर देखें ये सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details