फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन विधिवत तरीके से हो गया है. सूरजकुंड मेला 15 दिनों तक चलेगा. 3 फरवरी से शुरू हुए मेला 19 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में इस बार शंघाई सहयोगी राष्ट्र के करीब 17 देश पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हो रहे हैं. वहीं, नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है. यही वजह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और आला अधिकारियों की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मेले का उद्घाटन किया.
उद्घाटन समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ ने मेले का दौरा भी किया. अलग-अलग स्टॉल पर जाकर देश विदेश से आए कलाकारों के साथ बातचीत की. खास तौर पर बात करें मेले में आकर्षण का केंद्र बना अपना घर की, तो वहां पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ आला अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की विरासत को देखा. इसके बाद मुख्य चौपाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई तरह के परफॉर्मेंस भी हुए और एकता में अनेकता का मैसेज भी दिया गया.
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप सिंह धनखड़ ने कहा कि, 'यह गौरवान्वित पल है कि आज मैं यहां मौजूद हूं. मैं अपने आप को भाग्यशाली मान रहा हूं, क्योंकि जिस तरह से यह आयोजन हरियाणा में हो रहा है और देश-विदेश के कलाकारों एक ही मंच पर एक ही मेले में आकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल जाता है. यही वजह है कि देश-विदेश से आए हुए कलाकारों को भी एक मंच मिलता है, ताकि अपनी कला को देश और विदेश तक पहुंचा सकें. हर साल की भांति इस साल भी कलाकारों को एक समृद्ध क्षेत्र में एक ही मंच पर लाने का भी प्रयास काफी सराहनीय है.'