फरीदाबाद:लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित (surajkund international handicraft fair postponed) कर दिया गया है. शुक्रवार को इसको लेकर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले की स्थिति को देखते हुए मेले के आयोजन की तिथि तय की जाएगी.
बता दें कि साल 2020 में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया था. वहीं साल 2021 की शुरुआत में कोरोना का प्रकोप था, तो मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं जब 2021 में अगस्त के बाद कोरोना के मामले में कमी नजर आई, तो फरवरी 2022 में मेले के आयोजन को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई थी. ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री और जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट घोषित करने के साथ आयोजन की तैयारी शुरू हो गई थी. वहीं अब मेले की तैयारियों भी लगभग पूरी हो चुकी थी. इस साल 26 देश मेले में आने की मंजूरी दे चुके थे.
ये भी पढ़ें-धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बन रहा है भव्य महाभारत वर्चुअल म्यूजियम, आपको होगा महाभारत काल का आभास
पिछले साल मेले का आयोजन नहीं होने के कारण देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी इस बार बेसब्री से मेले के आयोजन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब मेला स्थगित होने से एक बार फिर शिल्पियों को अपना हुनर दिखाने को इंतजार करना पड़ेगा.