हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर सुनपेड़ गांव के युवाओं ने किया प्रदर्शन - faridabad youth protest Nikita murder

पृथला के सुनपेड़ गांव के युवाओं ने सोमवार को निकिता हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए.

sunped village youth protest against Nikita murder in faridabad
निकिता हत्याकांड को लेकर सुनपेड़ गांव के युवाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 2, 2020, 1:22 PM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में हुए बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. देश के हर कोने से निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज आ रही है. निकिता हत्याकांड को लेकर पृथला विधानसभा के सुनपेड़ गांव के युवाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

इस बारे में समाजसेवी गजेंद्र रावत ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है. अपराधिक किस्म के लोग खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की कानून व्यवस्था इन आरोपियों को दंड देने में सुनवाई करती है.

निकिता हत्याकांड को लेकर सुनपेड़ गांव के युवाओं ने किया प्रदर्शन

रावत ने कहा कि निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में हम देख चुके हैं कि मामला आईने की तरह साफ होने के बाद भी दोषियों को सजा देने में दस साल लग गए. इसलिए उनकी मांग है कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जानी चाहिए. ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिया जा सके.

निकिता की गोली मारकर हत्या हुई थी

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर के दिन बीकॉम की छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी. तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ का परिवार काफी दबंग है. तौसीफ नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. आफताब अहमद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं.

वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं. आरोपी तौसीफ के दादा पूर्व विधायक कबीर अहमद हैं. वहीं तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद है. इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ हिंसा: पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details