फरीदाबाद: महोना गांव में बन रहे सरकारी स्कूल की इमारत में निम्नस्तर की सामग्री का प्रयाोग किए जाने का (Substandard material used in Faridabad) आरोप है. वहीं निम्नस्तर की सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत के बाद अब प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है. ग्रामीण व सरपंच के द्वारा शिक्षा विभाग को स्कूल निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई. स्कूल की इमारत के निर्माण कार्य (substandard material in school construction) में धांधली करने के आरोप भी सामने आया है.
महोना गांव के स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
फरीदाबाद के महोना गांव के लोगों ने ठेकेदार पर सरकारी स्कूल की इमारत में निम्नस्तर की सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. (Bad material used in school in Faridabad) रही है. सरकारी अधिकारियों ने जब स्कूल पहुंचकर जांच की तो मामले को सही पाया और जरूरी कार्रवाई की जाने की बात कही.
स्कूल निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीण व सरपंच ने की है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच की है. जांच के दौरान अधिकारियों ने भी निम्नस्तर की सामग्री प्रयोग किया जाना पाया है. गांव के सरपंच ने बताया कि स्कूल में जब से निर्माण कार्य शुरू हुआ है तभी से ठेकेदार और दूसरे अधिकारियों की मिलीभगत के चलते घटिया सामग्री लगाई जा रही है.
जिसकी शिकायत वह पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं. स्कूल के निर्माण कार्य में पीली ईंटों को लगाया जा रहा है. सीमेंट भी निम्नस्तर की इस्तेमाल की जा रही. सरकारी स्कूल में निम्नस्तर की सामग्री इस्तेमाल किए जाने का वीडियो सामने आया. वीडियो देखने के बाद एडीसी फरीदाबाद ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. एडीसी का कहना है कि निर्माण कार्य में इस तरह की सामग्री लगाना गलत है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी.