फरीदाबाद: विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. विजिलेंस की टीम ने हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (bribery in faridabad) किया है. वहीं जब विजिलेंस की टीम आरोपी को पकड़ने गई तो आरोपी सब इंस्पेक्टर ने मूंह में घूस के रुपये निगल लिए. बताया जा रहा है कि भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी. वहीं पीड़ित ने रिश्वत देने से पहले विजिलेंस टीम को इन्फॉर्म कर दिया था.
सूचना मिलने के बाद विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की. इसके बाद पीड़ित को विजिलेंस ने रिश्वत में मांगी गई नोट भी दिया. बता दें कि इस नोट में विजिलेंस की टीम ने केमिकल मिलाया हुआ था. इसके बाद इस नोट को पीड़ित को दे दिया. जैसे ही पीड़ित ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को नोट दिया, इतने में ही विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर (sub Inspector arrested in Faridabad) लिया.