हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: बच्चों ने परफ्यूम समझकर क्लास में छिड़का पेपर स्प्रे, कई की हालत बिगड़ी - faridabad news in hindi

निजी स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद आठवीं कक्षा के बच्चे ने परफ्यूम समझकर क्लास में मिर्च स्प्रे छिड़क दिया. इससे एक अध्यापिका समेत 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

फरीदाबाद
परफ्यूम समझकर क्लास में छिड़का बच्चों ने पेपर स्प्रे

By

Published : Jan 21, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 2:52 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर स्थित नवजीवन कॉन्वेंट स्कूलमें 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को सोमवार को रास्ते में पेपर स्प्रे मिला. जिसके बाद बच्चों ने उसे परफ्यूम समझकर क्लास में स्प्रे छिड़क दिया. इससे एक अध्यापिका समेत 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

परफ्यूम समझकर छिड़कने लगा मिर्च स्प्रे

जांच के दौरान पता चला कि क्लास एक बच्चे को रास्ते में कहीं एक स्प्रे बोतल पड़ी हुई मिली थी. उसने उसे परफ्यूम समझ कर अपने बैग में रख लिया और क्लास में आकर उसे छिड़कने लगा. पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि वो परफ्यूम की नहीं बल्कि मिर्च स्प्रे की बोतल थी, जिससे बच्चों की तबियत बिगड़ गई थी.

दस बच्चों सहित अध्यापिका बेहोश

आदर्श नगर थाना प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि सोमवार सुबह रोज की तरह बच्चे स्कूल पहुंचे थे. बच्चों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया, जिसके बाद सभी को अपनी-अपने क्लास में भेज दिया गया.

थोड़ी देर बाद ही अचानक आठवीं कक्षा में विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते बच्चे बेहोश होने लगे. इससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. क्लास के 10 बच्चों सहित अध्यापिका बेहोश हो गए. सभी को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया और बच्चों के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई.

स्कूल में छात्रों की सघनता से होगी जांच

प्रिंसिपल संतोष कुमार पाल ने बताया कि अब स्कूल में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसलिए स्टूडेंट्स के बैग आदि की सघनता से जांच होगी. किसी भी आपत्तिजनक वस्तु को स्कूल में नहीं लाने दिया जाएगा. उन्होंने इस घटना को छात्र की नादानी बताया.

ये भी पढ़े- फरीदाबाद:आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज महासम्मेलन का आयोजन

Last Updated : Jan 21, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details