हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता मर्डर केस: अग्रवाल कॉलेज के बाहर निकिता के साथी छात्रों का प्रदर्शन

अग्रवाल कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा नहीं होने पर छात्रों में गुस्सा है. छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया. इस प्रदर्शन में निकिता के साथ पढ़ने वाले कई छात्र भी शामिल हुए.

students protest in front of aggarwal college regarding ballabgarh nikita murder case
अग्रवाल कॉलेज के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 28, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 7:53 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े हुई निकिता तोमर की हत्या से पूरे देश में रोष का माहौल है. भले ही पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कोई इसे पुलिस की चूक बता रहा है तो कोई उस कॉलेज की लापरवाही जहां निकिता पढ़ा करती थी.

बता दें कि निकिता अग्रवाल कॉलेज में पढ़ती थी और उस दिन भी परीक्षा देकर घर लौट रही थी. ऐसे में सवाल अग्रवाल कॉलेज पर भी उठ रहे हैं. अग्रवाल कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा नहीं होने पर छात्रों में गुस्सा है. छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया. इस प्रदर्शन में निकिता के साथ पढ़ने वाले कई छात्र भी शामिल हुए.

अग्रवाल कॉलेज के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

निकिता के कॉलेज में पढ़ने वाली सोनम ने कहा कि निकिता पढ़ने में बहुत अच्छी थी. वो स्कूल और कॉलेज की टॉपर थी. अगर स्कूल के बाहर पीसीआर होती तो आज निकिता जिंदा होती. इसके साथ ही सोनम ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड के बाद कॉलेज प्रशासन जागा है. वारदात के बाद अब कॉलेज के बाहर कैमरे लगाए गए हैं.

ये भी पढ़िए:निकिता हत्याकांड पर बोले रामबिलास शर्मा- लव जिहाद इंटरनेशनल षड़यंत्र

वहीं निकिता की क्लास में पढ़ने वाले छात्र अंकित ने कहा कि निकिता सीधी लड़की थी. वो बड़े होकर अफसर बनना चाहती थी. इसके साथ ही अंकित ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हो चुकी है, लेकिन कभी कॉलेज की ओर से एक्शन नहीं लिया गया.

Last Updated : Oct 28, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details