हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Students protest in Faridabad: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

फरीदाबाद के बडोली गांव में सरकारी स्कूल में असुविधा से परेशान छात्र और उनके परिजनों ने गेट पर ताला लगाकार प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए क्लासरूम की कमी है. स्कूल में 4 कमरों में ही बच्चों को पढ़ाया जाता है. मांगें पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आज स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. (Students protest in Faridabad) ( Villagers lock the school gate in Faridabad)

Villagers lock the school gate in Faridabad
फरीदाबाद में सरकारी स्कूल पर ताला

By

Published : Dec 5, 2022, 11:38 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में शिक्षा नीति को लेकर सरकार तत्परता से काम कर रही है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री खुद आकर कहते हैं कि स्कूल में किसी भी तरह से कोई समस्या किसी बच्चों को नहीं आने देंगे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से तस्वीरें इसके बिल्कुल उलट देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि आज गांव बडोली में गांव के लोगों ने प्राइमरी स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. ताला लगाने के बाद छात्रों के परिजन और छात्र स्कूल गेट पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. (Education Policy in Haryana) ( Villagers lock the school gate in Faridabad)

दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि, इस प्राइमरी स्कूल में चार ही कमरे हैं. ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार शिक्षा विभाग से और स्कूल प्रशासन से बिल्डिंग बनाने की मांग भी की, लेकिन फिर भी इस पर किसी भी तरह से कोई कार्य नहीं किया गया. यही वजह है कि आज परेशान होकर बच्चों के साथ परिजनों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. (government school in Faridabad)

आपको बता दें, स्कूल में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि उनको समुचित व्यवस्था स्कूल के अंदर नहीं मिल रही है. स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए क्लासरूम की कमी है. स्कूल में 4 कमरों में ही बच्चों को पढ़ाया जाता है. ऐसे में आज जब छात्र और परिजनों का सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. परिजनों का कहना है कि जबतक स्कूल में छात्रों को पेश आ रही परेशानी का समाधान नहीं किया जाता, तबतक वे आंदोलन जारी रखेंगे. (Students protest in Faridabad )

ये भी पढ़ें:स्कूल में टीचर नहीं होने से भड़के छात्र, गेट में ताला लगाकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details