फरीदाबाद: सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के मनोमय जैन (कॉमर्स संकाय) ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. इसी स्कूल की कॉमर्स संकाय की छात्रा विधि गुप्ता ने 99 प्रतिशत और अतरीजा गीताय ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
जिला टॉपर मनोमय जैन पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरदीप जैन के बेटे हैं. मनोमय जैन सहित अन्य बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के वाइस चेयरमैन रोहित जैन, प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने ढोल-ताशों व मिठाई के साथ बच्चों की जीत का जश्र मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि स्कूल ने 10 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर स्कूल को बेहतरीन तोहफा दिया है. रोहित जैन ने जहां बच्चों की उपलब्धि पर उनकी पीठ थपथपाई वहीं प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि एक बार फिर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें-CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट