फरीदाबाद:इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद में शनिवार को एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अभिषेक और सोनू के रूप में हुई है जो कि पल्ला एरिया के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी मिथिलेश के साथ मिलकर छात्र की हत्या कर दी.बता दें कि इस मामले में मृतक छात्र अभिषेक के पिता ने शनिवार सुबह मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को दी शिकायत में मृतक अभिषेक के पिता विरेश ने बताया कि उनका 14 साल का बेटा अभिषेक 9वीं कक्षा में धीरज नगर के स्कूल में पढ़ता है. शुक्रवार शाम 7:30 बजे से लापता है. उन्होंने बताया कि उसे किसी राजा नाम के लड़के का फोन आया था. उसने कुछ किताबें मंगवाई थी जिसे देने के लिए उनका बेटा शाम को गया था परंतु वापस नहीं आया. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके अभिषेक की तलाश शुरू की गई.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अभिषेक के पिता को फोन किया और उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती ना देने की सूरत में अभिषेक की हत्या (Student Murder In Faridabad) करने की धमकी दी. अभिषेक ने पिता ने यह बात पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने मामले में अपहरण और फिरौती की धाराएं जोड़कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी और गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच 30 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फरीदाबाद में छात्र अभिषेक की हत्या (Student Abhishek Murder In Faridabad) करने वाले और कोई नहीं बल्कि वही लोग हैं जो उसके पिता के पास आते जाते थे. आरोपी अभिषेक इस हत्या का मास्टरमाइंड है जो डी. फार्मा का छात्र है. आरोपी सोनू की एक अपनी कबाड़ की दुकान है. इनका तीसरा साथी मिथिलेश एक फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी अभिषेक ने प्लान बनाया कि वह छात्र अभिषेक को अगवा करके उसके पिता से फिरौती (Ransom Demand In Faridabad) मांगेंगे.