फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि 11वीं क्लास के छात्र की पिटाई करने के बाद हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने बीके चौक पर जाम लगा दिया. परिजन अन्य आरोपी बच्चों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से जांच के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी पुलिस
दरअसल, 10 दिन पहले छात्र पर कुछ युवकों ने हमला किया था. हमले में 16 वर्षीय छात्र दक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके चलते गुस्साए परिजनों व अन्य ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे NIT फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा और डीसीपी अमित यशवर्धन ने लोगों से बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. छात्र की मौत के बाद पुलिस ने केस में हत्या की धारा 302 लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी के रहने वाले छात्र दक्ष पर 28 सितंबर को विद्या निकेतन स्कूल के सामने 13-14 युवकों ने हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था. दक्ष का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र दक्ष की दादी राजकुमारी और बुआ सरोज का कहना है कि उनके बच्चे को घेर कर ईंटों से मारा गया. अस्पताल में 10 दिन बाद दक्ष उन्हें छोड़कर चला गया. अब वह चाहते हैं कि शिकायत में लिखवाए गए सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे. उन्हें भी ऐसी ही सजा मिले.
ये भी पढ़ें:Faridabad News: फरीदाबाद में 11 हजार हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया बच्चा, बुरी तरह झुलसने से हालत नाजुक
बच्चे की हत्या का मामला है. इस संबंध में पहले 6 गिरफ्तारियां हो चुकी है. मामले में जांच करके बाकी गिरफ्तारियां की जाएगी. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है ताकि किसी निर्दोष की गिरफ्तारी न हो. परिवार का कहना है कि जितने भी बच्चों के नाम लिखवाए गए हैं. उन सभी की गिरफ्तारी की जाए. जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कमेटी का गठन किया गया है.अमित यशवर्धन, डीसीपी