फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि बदमाशों ने सेक्टर-58 में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. छात्र स्कूल से अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था. हमलावरों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है. सभी हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावरों में कुछ छात्र भी शामिल बताए गए हैं. हमलावरों ने दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर नंगला से भनकपुर गांव की ओर जा रहे रास्ते के पास विपिन नामक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पुलिस के हाथ इस मामले में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की. भनकपुर निवासी जसवंत तेवतिया ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटों में से छोटे की हत्या की गई है. उनकी एक बेटी है. बड़ा बेटा अजय नौकरी करता है. छोटा बेटा 16 वर्षीय विपिन रावल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था.