हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद छात्रा मर्डर: परिजनों ने NH-2 जाम किया, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप - फरीदाबाद छात्रा मर्डर केस

छात्रा के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर सोहना रोड से पैदल चलते हुए जाम लगाया. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

student girl family jammed national highway two
फरीदाबाद छात्रा मर्डर केस: गुस्साए परिजनों ने NH-2 जाम किया

By

Published : Oct 27, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

फरीदाबाद: बीते रोज फरीदाबाद में हुई छात्रा के हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामला एसआईटी को भी सौंप दिया गया है, लेकिन अब भी परिजनों का गुस्सा शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. गुस्साए परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए NH-2 को जाम किया.

छात्रा के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर सोहना रोड से पैदल चलते हुए जाम लगाया. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

फरीदाबाद छात्रा मर्डर: परिजनों ने NH-2 जाम किया, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए:छात्रा हत्या को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

वहीं इस मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है. गृहमंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की गई है. जल्द ही उन्हें सुरक्षा दी जाएगी. दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि 24 घंटे से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी दावा किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 27, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details