फरीदाबाद:34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में जहां एक तरफ कलाकार अपनी कला की छटा बिखेर रहे हैं तो वहीं पर्यटक भी जमकर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं. सूरजकुंड मेला अथॉरिटी उन स्कूली छात्र-छात्राओं को भी अपनी हुनर और कला का प्रदर्शन करने का मौका दे रहा है. जो अपने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ और भी करने का माद्दा रखते हैं.
छात्राओं ने दिखाई मेहंदी की कला
मेले में रोजाना दर्जनभर सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों को बुलाकर कंपटीशन कराया जाता है. अलग-अलग दिन रंगोली, पेंटिंग, फेस पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता जैसे तमाम कंपटीशन उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कराए जा रहे हैं.
स्कूली छात्राओं ने दिखाया मेहंदी प्रतियोगिता में जादू ये भी पढे़ं:- हरियाणा में जज बनेंगी चंडीगढ़ की रवनीत, पहले ही प्रयास में पाई सफलता
मेला अधिकारियों की तरफ से इन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी दिए जा रहे हैं. ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले छात्र भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इतने बड़े मेले में उन्हें मौका मिलना उनके लिए गर्व की बात है.