फरीदाबाद: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में बच्चों की पिटाई के मामले अक्सर सामने आने लगे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर फरीदाबाद के सेक्टर 11 डीपीएस स्कूल (Student Beaten up in Faridabad Sector 11 DPS) से सामने आया है, जहां स्कूल के पीटीआई टीचर की पिटाई से बारहवीं कक्षा का छात्र वेंटीलेटर पर पहुंच गया. बच्चा अभी दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
पीड़ित बच्चा अपूर्वा सिंह यादव डीपीएस सेक्टर-11 (Faridabad Sector 11 DPS) का बारहवीं कक्षा का छात्र है. अभिभावकों का आरोप है कि बच्चा स्कूल 10 मिनट देरी से पहुंचा था जिसके चलते पीटीआई लोकेश ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद धीरे-धीरे बच्चे की हालत बिगड़ती चली गई और आज वो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में पीड़ित के घरवालों ने पुलिस में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
फरीदाबाद सेक्टर 11 डीपीएस में 12वीं के छात्र की पिटाई, वेंटिलेटर पर बच्चा इस मामले में बच्चे के अभिभावक ने बताया कि डीपीएस स्कूल सेक्टर-11 के पीटीआई लोकेश व स्कूल प्रबंधन के कारण आज उनके बच्चे का जीवन खतरे में है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वो स्कूल प्रबंधन से मिले तो उक्त पीटीआई ने बच्चे को मारने की बात कबूली भी और कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर है इसलिए उसकी पिटाई की. उसके बाद बच्चे की तबियत खराब होने शुरु हो गई और कुछ समय बाद उसे होली फेमिली अस्पताल में एडमिट करना पड़ा, जहां आज वो वेंटीलेटर पर है. अभिभावक ने बताया कि बच्चे ने अपने भाई से भी पिटाई की बात बताई थी.
फरीदाबाद के स्कूल में बच्चे की पिटाई स्कूल प्रबंधन इस मामले में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल मनीष वाधवा ने कहा कि वे इस मामले में अभिभावकों के साथ हैं और जांच पूरी होने तक पीटीआई लोकेश को सस्पेंड कर दिया गया है. हलांकि प्रिंसिपल ने बच्चे के साथ माररपीट वाली बात को सिरे से नकार दिया है. पीड़ित के घरवालों ने डीपीएस स्कूल की मान्यता रद्द करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.