फरीदाबाद: जिले वासियों को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आईसीयू की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. बता दें कि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आईसीयू की सुविधा अभी नहीं है. उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल को कहा था कि आप जल्द ही 5 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार करें जिसके बाद जिला नागरिक बादशाह खान प्रशासन द्वारा 8 बेड का आईसीयू तैयार कर दिया है और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है.
आपको ज्ञात होगा कि साल 2020 में 5 बेड का आईसीयू तैयार करवाया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आईसीयू में रोगियों की भर्ती करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई. कोविड-19 की वजह से पूरे नागरिक अस्पताल को कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया. उसके बाद आईसीयू वार्ड पूरी तरह से खत्म हो गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद दोबारा से नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने उसे 8 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार कर दिया. इसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है और सभी बेड के साथ वेंटिलेटर और पल्स मॉनिटर इंस्टॉल कर दिए गए हैं, यानी पूरी तरह से 8 बेड का आईसीयू जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल तैयार हो गया है. लेकिन अब समस्या आ रही है स्टाफ की क्योंकि आईसीयू को चलाने के लिए 20 से 25 स्टाफ की जरूरत है.