फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जेल में बंदियों में भी कोरोना की पुष्टि हो रही है. जिससे जेल प्रशासन के सामने मुसीबत खड़ी हो रही है. जेल में बंदियों को किस तरह से कोरोना वायरस से दूर रखा जाए, इसको लेकर एक विशेष जेल बनाई जा रही है.
फरीदाबाद में बनने वाली इस विशेष जेल में फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल और नूंह जिलों में गिरफ्तार अपराधियों को रखा जाएगा. जब तक किसी भी अपराधी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक अपराधी को इस जेल में रखा जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बंदी को अस्पताल भेजा जाएगा. सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही बंदी को जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.