फरीदाबाद: हरियाणा में जिला फरीदाबाद पुलिस ने सोनीपत में तत्कालीन सोनीपत नगर निगम कमिश्नर IAS धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. IAS धर्मेंद्र पर रिश्वत का आरोप है. वर्तमान में वो बतौर एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर पद पर हरियाणा भवन में नियुक्त थे. जांच में पाया गया है कि 1.10 करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में सोनीपत नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त हैं. जिसमे तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर की भी मिलीभगत पाई गई.
ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर सोनीपत नगर निगम की बिल्डिंग प्रोजेक्ट को 52.70 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 87.85 करोड़ करने की एज में शिकायतकर्ता से रिश्वत ली थी. बता दें कि दिल्ली निवासी ललित की शिकायत पर जून 2022 में कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम व 420, 120B, 406 IPC की धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद कर रहे हैं.
तफ्तीश के दौरान मामले में सबसे पहले रामबीर नाम के दलाल को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जांच में तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का नाम सामने आया. लेकिन नाम सामने आने से पुलिस के लिए चुनौती थी, कि एक आईएएस अधिकारी को इस तरह से गिरफ्तार नहीं कर सकती. जिसके बाद मामले में और भी तेजी लाई गई. जब आईएएस अधिकारी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए. तब जाकर उसे गुरुग्राम से फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है.