हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में दिखा हरियाणवी कलाकारों का जलवा, झूम उठे दर्शक - Haryana News In Hindi

फरीदाबाद में चल रहे 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सोमवार की शाम को हरियाणा के संगीतकार सोमवीर सांगवान, और रुचिका जांगड़ सहित बॉलीवुड से सलमान अली ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान उन्होंने अपने गीतों से दर्शको का मन मोह लिया.

Surajkund Mela 2022
सूरजकुंड मेले में परफॉर्म करती रूचिका जांगिड़

By

Published : Mar 29, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 1:05 PM IST

फरीदाबाद:सूरजकुंड मेले की बड़ी चौपाल सोमवार रात हरियाणा और बॉलीवुड के गायकों के नाम रही. बड़ी चौपाल पर हरियाणा के मशहूर कलाकार सोमवीर सागवान और रुचिका जांगिड़ हरियाणवी गीतों से सबका मन मोह लिया. दोनों ही गीत कारों ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके साथ ही हरियाणा के मेवात से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले इंडियन आइडल के विजेता रहे सलमान अली ने भी अपने सुरों का जादू खूब बिखेरा.

हरियाणा से संबंध रखने वाले इन तीनों कलाकारों के गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. सोमवीर सांगवान और रुचिका जांगिड़ ने जहां हरियाणवी बोली में अपने गीतों की पेशकश की. वहीं सलमान अली ने बॉलीवुड के गानों के माध्यम से लोगों का दिल जीता. इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सूरजकुंड मेले के माध्यम से आज हरियाणा की संस्कृति का प्रचार प्रसार दूसरे देशों में भी हो रहा है.

सूरजकुंड मेले में दिखा हरियाणवी कलाकारों का जलवा, झूम उठे दर्शक

उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां पर इस मेले के माध्यम से विभिन्न देशों की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. आज हरियाणा सांस्कृतिक ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी छाप छोड़ रहा है. अब हरियाणा के कलाकारों को दूर-दूर से सुनने के लिए लोग आते हैं. विदेशों में भी हरियाणा की कला का डंका बजा रहा है. सूरजकुंड कलाकारों को ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जहां पर उनको हर कोई सुन सकता है हर कोई देख सकता है. हरियाणा सरकार हरियाणा के विकास के साथ-साथ हरियाणा की संस्कृति और धरोहर को भी संभाले हुए हैं.

मेले में हरियाणवीं कलाकारों ने अपने गानों से दर्शकों का मन मोह लिया.

ये भी पढ़ें-Surajkund Mela 2022: पश्चिम बंगाल की मसलैंड चटाई ने लोगों को किया हैरान, डेढ़ सौ ग्राम की चटाई पर अद्भुत कलाकारी

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 29, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details