फरीदाबाद/गाजियाबाद: देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान अपनी पत्नी को पाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक जवान और पुलिस विभाग में तैनात उसकी पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी के परिवार वाले इस शादी से नाखुश रहते हैं. इसलिए वो दोनों का रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. जवान ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलवा दी जाए.
जवान ने पुलिस से गुहार लगाई
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. ये पीड़ित जवान शाम के समय सिहानी गेट थाने पहुंचा. जवान का कहना है कि पत्नी पुलिस महकमे में कार्यरत है. 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पत्नी बुलंदशहर की रहने वाली है और फिलहाल गाजियाबाद में रहती है. वहीं जवान हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है.
आरोप है कि पत्नी के परिवार वाले इस शादी से नाखुश रहते हैं. इसलिए वो दोनों का रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. अपने दो बच्चों के लिए जवान ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी और बच्चे वापस दिलवा दी जाए. आरोप है कि मामले में पुलिस ने सुनवाई नहीं की है. वहीं जवान की पत्नी ने भी थाने में अपनी तरफ से दलील रखते हुए जवान पर आरोप लगाए हैं.
ससुराल वालों पर बदसलूकी का आरोप