हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सोसायटी के लोगों ने शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा - free ambulance service faridabad

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिलने वाली सेवाएं भी कम पड़ती दिखाई दे रही हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों नें खुद की कार को एंबुलेंस के रूप में बनाकर लोगों की सेवा में लगा दिया है.

faridabad ambulance service
faridabad ambulance service

By

Published : May 2, 2021, 5:55 PM IST

Updated : May 2, 2021, 8:16 PM IST

फरीदाबाद:जहां एक तरह पूरे देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है वही लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिलने वाली सेवाएं भी कम पड़ती दिखाई दे रही हैं. इसी के चलते ज्यादातर कोरोना से ग्रस्त मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और वह अपनी जिंदगी की जंग हार जाते हैं. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए पार्क फ्लोर 2 में रहने वाले कुछ लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी कार को ही एंबुलेंस के रूप में बनाकर लोगों की सेवा में लगा दिया है.

ये भी पढ़ें:ये हाल है हरियाणा का: कोरोना पॉजिटिव हरियाणा पुलिस के जवान को नहीं मिल रहा इलाज, जान बचाने की मांग रहा भीख

बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के बाद हर चीज के मुंह मांगे दाम हो चुके हैं फिर चाहे वह खाद्य सामग्री हो या फिर मरीज के इलाज के लिए ले जाने वाली एंबुलेंस हो और मुंह मांगे दाम देने के बावजूद भी इस महामारी के दौर में समय पर सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती लिहाजा फरीदाबाद की पार्क फ्लोर 2 में रहने वाले कुछ लोगों ने इन्हीं सब समस्याओं के निवारण हेतु अपनी कार को ही आईसीयू बेड के रूप में तब्दील कर दिया और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उसमें गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया हैं.

इतना ही नहीं इसकी एवज में यह लोग किसी से कोई पैसा नहीं लेते और मानवता की मिसाल पेश करते हुए लोगों को जिंदगी या देने का काम करने लगे इन लोगों का कहना है कि लगातार वह पिछले 1 महीने से इन्हीं सब समस्याओं से जूझ रहे थे और इनकी सोसाइटी में कई लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गवां चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि अब वह स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे और जहां तक हो सकता है हर संभव अपनी सोसाइटी में रहने वाले लोगों की जान बचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:फरादीबाद: लॉकडाउन में ठप हुआ सीवरेज प्रोजेक्ट अभी तक अधर में, बर्बाद हो रहे करोड़ों रुपये

Last Updated : May 2, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details