हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: पुलिसकर्मियों को खाना खिला रहे समाजसेवी

पूरे देश में कोरोना का कहर चल रहा है. लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर हैं. पुलिसकर्मी भूखे न रहें इसके लिए लोग उनको खाना खिला रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

faridabad social workers distribute food
faridabad social workers distribute food

By

Published : Mar 25, 2020, 10:58 PM IST

फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के शनिदेव मंदिर से जुड़े लोगों ने एनआईटी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को खाना खिलाने का प्रण लिया है. 24 घंटे सड़क पर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए समाजसेवी सुबह नाश्ता, दोपहर को खाना, शाम को खाना और रात को भी चाय दे रहे हैं. पुलिस भी इन लोगों की सेवा में हर समय तैयार है.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक समाजसेवी ने कहा कि इस महामारी के बीच उनके साथियों ने प्रण लिया है कि उनकी सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों को भूखा नहीं रहने देंगे. पुलिसकर्मियों को हर रोज खाना खिलाया जाएगा. जो पुलिसकर्मी नवरात्र का व्रत रह रहे हैं उनको व्रत का खाना खिलाया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों को खाना खिला रहे समाजसेवी

ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू के बाद से सुनसान पड़े सिरसा के बाजार

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 606 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 11 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details