फरीदाबाद:खोरी गांव प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर(Social worker Medha Patkar) ने आज खोरी गांव पहुंचकर लोगों से मुलाकात की है. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का कहना है कि प्रशासन अगर लोगों के आशियाने तोड़ता है तो इस तरह की कार्रवाई को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है.
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार मानवता के खिलाफ काम कर रही है. लोगों के घरों को तोड़ने से पहले खोरी गांव के लोगों को बसाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लोगों के हक में पैरवी नहीं की. सरकार को अपनी गलत कार्रवाई पर शर्म आनी चाहिए.
मेधा पाटकर ने कहा कि इसी तरह हरियाणा सरकार किसानों को भी परेशान कर रही है. जबकि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद खोरी गांव के लोगों को दोबारा बसाएगी हरियाणा सरकार, लेकिन सीएम ने रखी ये शर्त