फरीदाबाद: शहर में लगातार झपट्टामारी की वारदातें बढ़ती जा रही है. इसमें चेन स्नेचिंग, मोबाइल झपटना की वारदात शामिल हैं और यह वारदातें अक्सर महिलाओं के साथ होती है. गर्मी की शुरुआत के साथ ही फरीदाबाद में झपट्टामारी की घटनाएं बढ़ जाती है क्योंकि गर्म कपड़े उतर जाते हैं. महिलाओं के गले की चेन झपटमारों को साफ नजर आती है. इस बार फरीदाबाद पुलिस इन झपट्टा मार गैंग से पहले एक्टिव नजर आ रही है. पुलिस ने इन पर लगाम लगाने के लिए झपट्टामारों की कुंडली खंगाल रही है. इसके साथ ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें शहर में सादा वर्दी में तैनात की गई हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने हाल ही में 7 झपट्टामारों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इनसे कई मामलों का खुलासा हुआ था. फरीदाबाद की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं लेकिन झपट्टामार ऐसी जगहों पर वारदात करने से बचते हैं और जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते हैं. उन जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि झपटमारों कि लिस्ट तैयार की जा रही है.
पढ़ें:पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज
पुलिस झपट्टामारों की जानकारी जुटाकर फरीदाबाद में चेन स्नेचिंग के मामलों में जेल जा चुके अपराधियों की भी जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही फरीदाबाद क्राइम ब्रांच भी ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. गर्मी के दिनों में झपट्टामार गैंग एक्टिव हो जाते हैं. पिछले साल भी कई ऐसे मामले सामने आए थे. उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस की कोशिश है कि शहर में ऐसी वारदातें नहीं हो.
आपको बता दें कि एक तोला सोने का रेट 55 हजार के करीब है, लेकिन झपट्टामार इसे 20 से 25 हजार रुपए प्रति तोले में बेच देते हैं. ऐसे में इस सोने से दूसरी ज्वेलरी बना ली जाती है. पुलिस ने ज्वेलरी शॉप वालों को भी चोरी की ज्वेलरी नहीं खरीदने की हिदायत देते हुए, इसके बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा है. पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि इन झपटमारों से बचा जा सके.
पढ़ें:सीएम सिटी करनाल में बेखौफ बदमाश, मुनक रोड पर दिनदहाड़े व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर फरार
इसके साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. जब भी वह भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाए, तो अपने सामान की रक्षा स्वयं करें. सूनसान सड़क पर निकले तो किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि झपट्टामार पता पूछने के बहाने महिलाओं के गले की चेन, कान के इयररिंग्स झपट कर ले जाते हैं.