फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच 85 (Faridabad Crime Branch 85) ने शातिर झपटमारों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों (gang caught in faridabad) को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक बाइक, 2 मोबाइल फोन और 3 कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने इन्हें धर दबोचा.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कंचन उर्फ केके और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कंचन पलवल जिले के बिहरवी तथा रोहित फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कंचन को भुपानी एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें:यमुनानगर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 4 साल बाद दिल्ली से दबोचा