फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में लगे 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आज एक सांप निकल आया और सांप ने मेले पंजाब में स्टॉल लगाने आई एक महिला को काट लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में मेला प्रबंधकों ने महिला को एंबुलेंस के सहारे तुरंत सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया. जहां महिला का इलाज चल रहा है, फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक महिला को एंट्रीवेनम इंजेक्शन दिया गया है और महिला अभी खतरे से बाहर है.
मेले में महिला को सांप ने काटा पंजाब के पटियाला से आई रुबीना नाम की महिला ने स्टाल नम्बर 493 पर फलावरी का स्टाल लगाया हुआ है और अचानक आज स्टाल के अन्दर साँप घुस आया लेकिन महिला इस बात से अंजान थी. जेसे ही महिला ने स्टाल मे रखे कपडे को उठाया की तभी उसे साँप ने काट लिया. सांप के काटते ही महिला ने शोर मचा दिया और सांप की खबर सुनते ही मेले मे अफरा तफरी का माहौल हो गया.
घटना की जानकारी मेला प्रबंधकों को लगते ही मेला प्रबंधक हरकत मे आ गए और बिना देरी किए महिला को एम्बुलेंस के सहारे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.