फरीदाबाद: तिगांव में पांच जनवरी को देवज्योति नाम के शख्स के घर में डकैती की घटना सामने आई (Robbery In Faridabad) थी. डकैती की इस वारदात को पीड़ित के दोस्त ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. फरीदाबादक्राइम ब्रांच की टीम ने अब इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस केस का मुख्य आरोपी आदित्य अपने दोस्त देव ज्योति के घर तीन जनवरी को पहुंचा था. दो दिन बाद आरोपी ने 5 जनवरी की सुबह 3 बजे अपने 5 साथियों को दरवाजा खोल कर घर में घुसा लिया था. इन सब ने शिकायतकर्ता देव ज्योति को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके सिर में प्रहार कर उसे घायल कर दिया. सभी आरोपियों ने मिलकर लैपटाप, आईफोन, कुछ कीमती सोना, चांदी और हीरे के जेवरात और नगदी लूट लिए. पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी दिल्ली से किराए की इको गाड़ी से आए थे. फरीदाबाद पहुंचने पर ये सभी आरोपी ड्राइवर के साथ ओयो होटल में रुम लेकर रूके थे. रात के समय इको गाडी और ड्राइवर को छोडकर योजना के तहत देव ज्योति के घर चले गए थे.
आरोपी ड्राइवर को झूठ बोलकर दिल्ली से फरीदाबाद लाए थे. पुलिस ने आरोपी मोहित(काला) और नितिन को सिकंदराउ हाथरस से 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था. दोनो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर इस घटना में अन्य चार आरोपियों के शामिल होने की बात पता चली. आरोपी विकास और आशीष को टिकावली फरीदाबाद से और आदित्य और मोहित दुबे को कालिंदी कुंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मट्टू, आशीष उर्फ आशु, नितिन, मोहित, आदित्य उर्फ अशोक कुमार और मोहित के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के अगराणा गांव के रहने वाले हैं.