हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! नाबालिग बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली है वजह - बल्लभगढ़ में बहन ने की भाई की हत्या

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से खबर है कि एक नाबालिग लड़की ने अपने ही नाबालिग भाई को मौत के घाट उतारा है. क्यों एक नाबालिग बहन के हाथ अपने ही भाई के खून से रंगे ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे. खबर में जानिए पूरा मामला

Sister killed her younger brother in Faridabad
बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 1, 2023, 7:02 PM IST

फरीदाबाद:अगर आप भी अपने बच्चों को गेम खेलने के लिए फोन देते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. ये फोन आपके बच्चों की मानसिकता को धीरे-धीरे चिंताजनक बनाता जा रहा है. यदि आप अपने बच्चों में बेटे और बेटियों में भेदभाव करते हैं, तो जरा संभल जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी एक गलती आपके मासूम बच्चे को मुजरिम बना दे. इस खबर पर उन सभी माता-पिता को ध्यान देने की जरूरत है, जो ये गलतियां कर रहे हैं.

बहन बनी भाई की कातिल: दरअसल, हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नाबालिग बहन ने अपने ही नाबालिग भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बच्चे की उम्र महज 12 साल की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि लड़की ने अपने भाई की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि उसके माता-पिता बेटे को ही ज्यादा प्यार करते हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच को और तेज कर दिया है.

गर्मियों की छुट्टियों में माता-पिता के पास आए थे बच्चे: वहीं, इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक लड़के का पिता राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ कोहलीवाड़ा में किराए के मकान में रहता है. जहां पति-पत्नी दोनों ही प्राइवेट जॉब करते हैं. उनके दोनों बच्चे राजेंद्र के पैतृक गांव ककोर औरेया यूपी में दादा दादी के पास रहते थे. अभी स्कूल से गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी. जिसके चलते दोनों बच्चे अपने माता-पिता के पास बल्लभगढ़ आए हुए थे.

घर लौटने पर बेसुध मिला 12 साल का बेटा: प्रत्येक दिन की तरह राजेंद्र और उसकी पत्नी सुबह जॉब के लिए निकल गए. जिसके बाद दोनों भाई-बहन घर पर अकेले थे. शाम को जब बच्चों के माता-पिता घर लौटे तो उनके किराए के मकान पर भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान उनका 12 साल का बेटा बेसुध हालत में बेड पर लेटा हुआ था. लड़के के गले पर निशान पड़े हुए थे. जिसके बाद लड़के को तुरंत ESIC अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ खुलासा: जैसे ही हत्या की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद छानबीन शुरू की गई. शुरुआती जांच में पुलिस को शक हुआ कि बच्चे की हत्या छत पर की गई है. लेकिन, घर में उसकी बहन के अलावा कोई नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया. पुलिस ने मृतक बच्चे के घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को नाबालिग लड़की (मृतक की बहन) पर हत्या करने का शक हुआ. फिर पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि लड़की के माता-पिता उसके भाई से ज्यादा प्यार करते थे.

इसलिए गला दबाकर भाई की हत्या की: पुलिस ने बताया कि लड़का फोन में गेम खेलता रहता था और लड़की को फोन नहीं दिया जाता था. जब लड़की अपने माता-पिता से फोन मांगती थी, तो उसे डांट दिया जाता था. जिससे लड़की को लगा कि माता-पिता उसके भाई से ही ज्यादा प्यार करते हैं और उसको फोन नहीं देते डांट लगा देते हैं, तो उसे प्यार नहीं करते. सुबह जब हर रोज की तरह माता-पिता घर से ड्यूटी के लिए निकले तो, लड़की ने अपने भाई से फोन मांगा. लेकिन, लड़के ने फोन नहीं दिया. लड़का फोन में गेम खेलता रहा. वहीं, नाबालिग लड़की को गुस्सा आ गया तो उसने अपने छोटे भाई का गला दबा दिया. जिसके बाद उसके भाई की जान चली गई.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी बस स्टैंड पर हत्या का मामला: छात्र की हत्या में शामिल 2 नाबालिग को पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

माता-पिता की मौजूदगी में पूछताछ:आपको बता दें कि नाबालिग लड़की से उसी के माता-पिता की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है. कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नाबालिग लड़की को जूनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details