फरीदाबाद:अगर आप भी अपने बच्चों को गेम खेलने के लिए फोन देते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. ये फोन आपके बच्चों की मानसिकता को धीरे-धीरे चिंताजनक बनाता जा रहा है. यदि आप अपने बच्चों में बेटे और बेटियों में भेदभाव करते हैं, तो जरा संभल जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी एक गलती आपके मासूम बच्चे को मुजरिम बना दे. इस खबर पर उन सभी माता-पिता को ध्यान देने की जरूरत है, जो ये गलतियां कर रहे हैं.
बहन बनी भाई की कातिल: दरअसल, हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नाबालिग बहन ने अपने ही नाबालिग भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बच्चे की उम्र महज 12 साल की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि लड़की ने अपने भाई की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसे लगता था कि उसके माता-पिता बेटे को ही ज्यादा प्यार करते हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच को और तेज कर दिया है.
गर्मियों की छुट्टियों में माता-पिता के पास आए थे बच्चे: वहीं, इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक लड़के का पिता राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ कोहलीवाड़ा में किराए के मकान में रहता है. जहां पति-पत्नी दोनों ही प्राइवेट जॉब करते हैं. उनके दोनों बच्चे राजेंद्र के पैतृक गांव ककोर औरेया यूपी में दादा दादी के पास रहते थे. अभी स्कूल से गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी. जिसके चलते दोनों बच्चे अपने माता-पिता के पास बल्लभगढ़ आए हुए थे.
घर लौटने पर बेसुध मिला 12 साल का बेटा: प्रत्येक दिन की तरह राजेंद्र और उसकी पत्नी सुबह जॉब के लिए निकल गए. जिसके बाद दोनों भाई-बहन घर पर अकेले थे. शाम को जब बच्चों के माता-पिता घर लौटे तो उनके किराए के मकान पर भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान उनका 12 साल का बेटा बेसुध हालत में बेड पर लेटा हुआ था. लड़के के गले पर निशान पड़े हुए थे. जिसके बाद लड़के को तुरंत ESIC अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया.