हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आपदा को लूट का अवसर बनाने वालों पर शिकंजा, फरीदाबाद के इन 2 अस्पतालों को इलाज का ज्यादा पैसा वसूलने पर नोटिस - फरीदाबाद अस्पताल मरीज मोटी रकम

कोरोना काल में भी निजी अस्पताल लोगों से ज्यादा चार्ज वसलूने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब इन अस्पतालों पर नकेल कसते हुए फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो निजी अस्पतालों को ज्यादा चार्ज करने पर नोटिस जारी किया गया है.

Show cause notice over charging private hospital faridabad
ज्यादा चार्ज वसूलने पर फरीदाबाद के इन दो बड़े अस्पतालों को नोटिस

By

Published : May 8, 2021, 5:35 PM IST

Updated : May 8, 2021, 6:38 PM IST

फरीदाबाद:एक ओर जहां कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई अस्पताल हैं जो इस आपदा को भी अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. फरीदाबाद प्रशासन की ओर से ऐसे ही दो निजी अस्पतालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने पर जारी किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर दोनों निजी अस्पतालों ने उचित जवाब नहीं दिया तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सरकार ने जो मानक तय किए हैं, उसकी के मुताबिक अस्पतालों को इलाज का चार्ज करना है. इससे ज्यादा चार्ज करने वालों को विभाग छोड़ेगा नहीं.

सीनियर सिटीजन ने दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 10 के रहने वाले सीनियर सिटीजन वीके शर्मा ने सीएमओ को दी शिकायत में कहा था कि उनका बेटा क्षितिज भारद्वाज कोरोना संक्रमित हो गया था. 25 अप्रैल से उसे बल्लभगढ़ स्थित जैनिथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां क्षितिज को वेंटिलेटर पर रखने के 70 हजार रुपये लिए गए, जबकि दूसरे सभी चार्ज मिलाकर उन्होंने कुल 5,23,900 रुपये अस्पताल तो दिए, लेकिन इसके बाद भी उनके बेटे की हालत में कोई सुधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में ऑक्सीजन रिफिल के लिए टोकन सिस्टम शुरू, इस ऑफिस से पर्ची लें और प्लांट से भराइए ऑक्सीजन

पीड़ित शर्मा ने सीएमओ को बताया कि इतना पैसा जमा कराने के बाद भी बेटे का सिटी स्कैन, आक्सीजन, दवाईयां आदि बाहर से मंगाई जा रही हैं. अस्पताल की प्रताड़ना से परेशान होकर वो आत्महत्या करने काे मजबूर हो गए हैं.

ये भी पढ़िए:सोनीपत का ये गांव हुआ हॉटस्पॉट घोषित, टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार

वहीं सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि इसी तरह ओवर चार्जिंग का एक मामला पवन अस्पताल के खिलाफ भी आया है. उन्होंने बताया कि जैनिथ अस्पताल और पवन अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहे तो अस्पतालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 8, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details