फरीदाबाद: चुनावी माहौल में व्यापारियों ने भी नेताओं को मुद्दों के तराजू पर तौलना शुरू कर दिया है. बाजार में नेताओं के वादों और हकीकत का नाप-तोल भी जारी है. क्योंकि वोट की कीमत व्यारियों से ज्यादा कौन जा सकता है. इस चुनावी माहौल में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने फरीदाबाद के व्यापारियों से मिली और जानने की कोशिश की, कि इस बार लोकसभा चुनाव में उनका क्या रुझान है.
ईटीवी की टीम से फरीदाबात के व्यापारियों ने भी खुल कर बातचीत की. व्यापारियों का कहना है कि धंधे में मुश्किलें तो बहुत आती हैं, लेकिन जो कुछ भी है उसमें काम चलाना जरूरी है. हालांकि ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि कुछ जीएसटी और एफडीआई जैसे बदलाव से मध्यम वर्ग के व्यापारियों कोई खास फर्क महसूस होता नहीं दिखा. हालांकि बातचीत के दौरान कुछ व्यापारियों ने मौजूदा सरकार की नीतियों का पक्ष भी लिया.
जब बात महिलाओं की होती है तो सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का आता है. हमारी टीम ने भी फरीदाबाद की महिलाओं से सुरक्षा संबंधित सवाल किए. महिलाओं का कहना है कि शहर की कॉलोनियां तो सुरक्षित हैं, हालांकि बाकी इलाकों में हालात अलग हो सकते हैं. यही नहीं फरीदाबाद की महिलाओं ने ये भी माना कि सरकार जिसकी भी हो, महंगाई पर लगाम नहीं लगी है. शुरू से अब तक मंहगाई आसमान छूती रही है. घर का बजट चलाना भी मुश्किल हुआ है, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों से कहीं ना कहीं संतुष्ट हैं.