हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

DCP विक्रम कपूर आत्महत्या मामला: 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी SHO अब्दुल सईद

फरीदाबाद DCP विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी अब्दुल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

रिमांड पर आरोपी SHO अब्दुल सईद

By

Published : Aug 16, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 7:17 PM IST

फरीदाबाद:डीसीपी विक्रम कपूर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी एसएचओ को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी अब्दुल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

4 दिन की रिमांड पर आरोपी SHO अब्दुल सईद

पुलिस ने आरोपी अब्दुल को सिविल जज शिवानी की अदालत में पेश किया, जहां पर आरोपी और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच 25 मिनट रिमांड को लेकर बहस चलती रही. पुलिस की तरफ से अब्दुल को 5 दिन के रिमांड पर मांगा गया लेकिन केवल 4 दिन का रिमांड ही पुलिस को मिल पाया.

DCP विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में SHO अब्दुल सईद गिरफ्तार

25 मिनट तक कोर्ट में चली बहस

पुलिस ने आरोपी को पुणे ले जाकर वहां से उसका मोबाइल बरामद करने और इसके अलावा दूसरे आरोपी सतीश मलिक को गिरफ्तार के लिए देहरादून जाने के लिए रिमांड मांगा था. जिस पर आरोपी पक्ष के करीब 10 वकील कोर्ट में लगातार 25 मिनट तक बहस करते रहे.

45 घंटे पहले एसएचओ अब्दुल को गिरफ्तार किया

आरोपी अब्दुल के वकीलों का कहना था कि पुलिस ने 45 घंटे पहले एसएचओ अब्दुल को गिरफ्तार किया था और उसका मोबाइल भी पुलिस के पास ही है. फिर ऐसे हालात में रिमांड क्यों मांग रहे हैं. इसके अलावा आरोपी के वकीलों ने अब्दुल का मेडिकल कराने की भी मांग की. जिस पर जज ने सीएमओ की देखरेख में मेडिकल कराने के आदेश पुलिस को दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी पहुंचा दिल्ली, खतरनाक हुई यमुना

डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या

डीसीपी के पद पर तैनात आईपीएस विक्रम कपूर ने 14 अगस्त को अपने सरकारी आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को डीसीपी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने एक इंस्पेक्टर और उसके एक साथी पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Aug 16, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details