फरीदाबाद:डीसीपी विक्रम कपूर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसएचओ अब्दुल सईद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी एसएचओ को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी अब्दुल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
4 दिन की रिमांड पर आरोपी SHO अब्दुल सईद
पुलिस ने आरोपी अब्दुल को सिविल जज शिवानी की अदालत में पेश किया, जहां पर आरोपी और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच 25 मिनट रिमांड को लेकर बहस चलती रही. पुलिस की तरफ से अब्दुल को 5 दिन के रिमांड पर मांगा गया लेकिन केवल 4 दिन का रिमांड ही पुलिस को मिल पाया.
25 मिनट तक कोर्ट में चली बहस
पुलिस ने आरोपी को पुणे ले जाकर वहां से उसका मोबाइल बरामद करने और इसके अलावा दूसरे आरोपी सतीश मलिक को गिरफ्तार के लिए देहरादून जाने के लिए रिमांड मांगा था. जिस पर आरोपी पक्ष के करीब 10 वकील कोर्ट में लगातार 25 मिनट तक बहस करते रहे.