फरीदाबाद:बॉलीवुड के किंग खानकीफिल्म का गाना और ट्रेलर रिलीज होने पर शुरू से ही विवादों में रही पठान फिल्म आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. कल गणतंत्र दिवस है और इस फिल्म में फिल्माया गया गना बेशर्म रंग पर हिंदू के कई अलग-अलग संगठन पठान मूवी का जमकर विरोध कर रहे हैं. इस वजह से लगातार अलग-अलग संगठन शाहरुख खान को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई संगठनों ने ऐलान भी किया था कि सिनेमाघरों में हम पठान मूवी को लगने नहीं देंगे. कई जगह पठान मूवी के पोस्टर फाड़े गए, आज देश के साथ-साथ फरीदाबाद में भी पठान मूवी तमाम सिनेमाघरों में लग चुकी है.
हरियाणा के फरीदाबाद में पठान मूवी का विरोध देखा गया. जैसे ही पठान मूवी सिनेमाघरों में लगी वैसे ही फरीदाबाद के कुछ संगठन सिनेमा घरों के सामने पहुंचने लगे. हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर और लगातार पठान मूवी का विरोध करने लगे. इसी दौरान पुलिस को जैसे ही पता लगा कि यह लोग सिनेमाघरों के अंदर जा रहे हैं, और तोड़फोड़ करने वाले हैं. वैसे ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. क्योंकि कल 26 जनवरी है और ऐसे में सुरक्षा की चाक-चौबंद की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के ऊपर है. लेकिन पठान मूवी का शुरू से ही अलग-अलग संगठनों द्वारा विरोध चल रहा है.
हालांकि कुछ संगठन ऐसे भी हैं जिन्होंने पठान मूवी को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. कुछ संगठनों ने मिलकर सिनेमाघरों के सामने प्रोटेस्ट किया. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नजर आए, मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने हालात को काबू में किया. आज संगठनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम फिल्म का विरोध करते रहेंगे. इसलिये सिनेमाघरों में मूवी ना दिखाई जाए वरना अगर सिनेमाघरों में पत्थर बरसाए गये या कोई अप्रिय घटना घट गई तो इसके लिये प्रशासन जिम्मेदार होगा.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम पठान मूवी का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जो लोग पठान मूवी देखने जा रहे हैं, उनसे हम कहना चाहेंगे कि पठान मूवी ना देखें. क्योंकि यह हिंदुओं की बेइज्जती है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की जितनी भी फिल्में हैं वो सभी देश विरोधी हिंदू विरोधी मूवी होती है. उसको दाउद इब्राहिम फाइनेंस करता है और यही वजह है कि हिंदू की लड़कियां शाहरुख खान की फैन होती जा रही हैं. जिससे गलत संगत में लड़कियां पड़ रही हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे और पठान मूवी हम नहीं देखेंगे और न देखने देंगे.