फरीदाबाद: एक ई-मेल ने फरीदाबाद के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया. जिसके बाद तीन आरोपियों को निलंबित कर दिया गया. जबकी मामले की जांच की जा रही है. ईमेल करने वाली पीड़ित छात्रा से ईटीवी भारत ने बातचीत की है. पीड़िता ने बताया कि कैसे कॉलेज के अंदर फेल करने के नाम पर कई छात्राओं को अपना शिकार बनाया गया था.
यौन शोषण पीड़िता ने की CBI जांच की मांग फेल करने के नाम पर यौन शोषण!
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कॉलेज का सहायक प्रोफेसर वशिष्ठ ,लैब टेक्नीशियन जगदेव और चपरासी ये तीनों लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. अगर कोई लड़की उन्हें इंकार करती है तो वो उन्हें फेल करने का दबाव डालते हैं.
पीड़िता को दी जा रही है धमकी
पीड़िता ने बताया कि उस पर और उसके परिवार पर केस वापस लेने का दबान बनाया जा रहा है. आरोपियों के परिवार के लोग और जानने वाले उसके घर तक आ पहुंचे हैं. कभी पैसा देकर तो कभी जान से मारने की धमकी देकर उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
पीड़िता ने की CBI जांच की मांग
CBI जांच की मांग करते हुए पीड़िता ने कहा कि उसे अपने प्रिंसिपल पर भी भरोसा नहीं है. पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल आरोपियों के ही दोस्त है, इसलिए उन्हें लगता कि प्रिंसिपल कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेंगे.
अनगिनत छात्राएं हो चुकी हैं शिकार- पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि अब तक कॉलेज की कई छात्राएं यौन उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. कई छात्राओं पर फेल होने का दबाव डालकर शारीरिक संबंध भी बनाए गए हैं, लेकिन बदनामी के डर से छात्राएं चुप बैठी हैं.