बड़खल विधानसभा के भाकरी गांव की सड़कों पर भरा सीवरेज का पानी. फरीदाबाद:जिले में रविवार को दिनभर हुई बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. बड़खल विधानसभा के भाकरी गांव में भी बारिश के पानी के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. इससे सबसे अधिक परेशानी नौकरी पर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी के कारण आधी सड़क पर एक तरफा यातायात चल रहा है, जिसके कारण फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते नजर आए.
बड़खल विधानसभा का भाकरी गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ड्रेनेज की सही व्यवस्था नहीं होना यहां की सबसे बड़ी समस्या है. बारिश के दौरान यह समस्या इनके लिए मुसीबत बन जाती है. स्वच्छ पेयजल और बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गांव के लोगों को हर दिन परेशान होना पड़ता है. बरसात में लोगों को पीने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है. इलाके के ज्यादातर सीवर चोक हो चुके हैं.
सड़कों पर पानी भरने से राहगीर और दुपहिया वाहन चालक हुए परेशान. पढ़ें:हरियाणा का मंडी भाव: 15 रुपये किलो हुआ आलू तो फलों में भी दिखा बदलाव, जानें बाकी सब्जियों का हाल
बारिश होने पर भाकरी गांव में सीवर का पानी बारिश के पानी के साथ मिलकर सड़कों और गलियों में भर जाता है. गांव की सबसे बड़ी समस्या यहां जलभराव की है. यहां हल्की बारिश में ही गलियों और सड़कों पर पानी भर जाता है. एक हफ्ता पहले हुई भारी बारिश के दौरान यहां एक से दो फीट तक पानी भर गया था. यह पानी घरों और दुकानों में प्रवेश कर गया. जिससे लोगों का काफी नुकसान भी हुआ.
पढ़ें:हरियाणा में बारिश से ठंड में हुआ इजाफा, फरीदाबाद में जलभराव की स्थिति
घरों और दुकानों में रखा सामान खराब हो गया. इलाके के कपड़ा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में होने वाले जल भराव से बचने के लिए उन्होंने अपने घरों को तो ऊंचा कर लिया, लेकिन गाड़ियां तो बाहर ही लगानी पड़ती हैं. ऐसे में बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाने से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में पानी भर जाता है. गांव में सफाई और जल जमाव की बड़ी समस्या है.