हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Waterlogging Problem Faridabad: खुले में बह रहा सीवर गंदा बदबूदार पानी, प्रशासन नदारद

फरीदाबाद में सीवर का पानी सड़क (sewer water flowing on road) पर आ जाने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. लोगो का कहना है कि उन्होंने इस बात की शिकायत आलाधिकारियों और जिम्मेदार नेताओं से की लेकिन उनकी शिकायत का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया.

infection from sewer water
खुले में बह रहा सीवर का पानी, संक्रमण को दे रहा न्यौता

By

Published : Jun 7, 2022, 11:37 AM IST

फरीदाबाद: मिल्क प्लांट रोड पर खुले में बह रहा सीवर का पानी (open sewer water in Faridabad) दुकानदारों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. नगर परिषद के अधिकारियों और नेताओं से शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सीवर का पानी सड़क पर आने से आवाजाही में भी समस्या आ रही है. इतना ही नहीं कई गंभीर बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है.

मिल्क प्लांट रोड पर सीवरेज के पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण सीवरेज का पानी रोड पर बह रहा है. जिससे आने-जाने वाले वाहनों और यहां से पैदल निकलने वाले लोगों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. सीवरेज का पानी सड़क पर (sewer water flowing on the road) बहने से दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. सीवर का पानी भर जाने से दुकानदारों को भी काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि दुकान में ग्राहक न आने से उनकी दुकानदारी पर काफी असर पड़ रहा है. सीवर का पानी सड़क पर बहने से बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है.

गंदगी होने से संक्रमण के फैलने का भी खतरा बना हुआ है. आलम यह है कि सड़क पर सीवर का पानी लगातार बह रहा है लेकिन क्षेत्रीय जिम्मेदार नेताओं को इसकी परवाह नहीं है. हालांकि इससे पहले भी लोगों ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों और जिम्मेदार नेताओं से की थी. तब पानी को निकलवा दिया गया था. लेकिन अब यह समस्या आम हो गई है इसका पूरी तरह से निस्तारण अभी तक नहीं कराया गया है जिसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ रहा है.

मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि यहां पर आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना है और उनकी दुकानदारी नहीं हो रही है सीवरेज के गंदे पानी में पनप रहे मच्छर बीमारियों को न्योता दे रहे ((infection from sewer water In Faridabad) हैं. एक तरफ जहां गर्मी ज्यादा होने की वजह से लोग पहले ही बुखार जैसी बीमारी की चपेट में है. वहीं सीवरेज के पानी से पनप रही गंदगी में से निकले मच्छर लोगों को हॉस्पिटल का रास्ता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है उसके बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अब बरसात का समय आने वाला है और पानी निकासी ना होने के कारण बरसात में यहां पर कई कई फीट पानी भर जाता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details