हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने 4 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद - सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच पुलिस फरीदाबाद

फरीदाबाद पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक ऐर अवैध असलाह भी बरामद हुआ है.

sector-48 crime branch police faridabad
sector-48 crime branch police faridabad

By

Published : Jan 16, 2021, 10:51 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच ने चार वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक और एक अवैध असलाह भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है.

क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की गिरफ्त में दिखाई दे रहे ये वही शातिर चोर हैं. जिन्होंने फरीदाबाद और दिल्ली में कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप की माने तो पुलिस वाहन चोरों को धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रही है.

जिसके चलते इन चारों चोरों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने पकड़ने में सफलता हासिल की. एसीपी आदर्शदीप के मुताबिक चारों आरोपी मेवात जिले के रहने वाले हैं. जिनसे दिल्ली से चोरी की दो बाइके और एक असलाह बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से और घटनाओं के खुलासे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार बांध चोरों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद इनके अन्य साथियों और चोरी की गाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सके इन चोरों के गिरफ्तार होने से फरीदाबाद में वाहन मालिकों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन जब तक पुलिस वाहन चोरों के पूरे नेटवर्क का सफाया नहीं कर देती है. तब तक फरीदाबाद से क्राइम और गाड़ियां ऐसे ही चोरी होती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details