हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बनेगा इंडियन ऑयल का दूसरा अनुसंधान केंद्र - इंडियन ऑयल अनुसंधान केंद्र फरीदाबाद

फरीदाबाद में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई है. इस आधारशिला से हरियाणा को स्वच्छ उर्जा और स्वदेशी उर्जा में काफी मदद मिलेगी.

Second Research Center of indian oil will be established in faridabad
Second Research Center of indian oil will be established in faridabad

By

Published : Jun 29, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 6:30 AM IST

चंडीगढ़: फरीदाबाद में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र ही आधारशिला रखी गई. सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मिलकर डिजिटल माध्यम से करीब 60 एकड़ में लगभग 2,282 करोड़ रुपये की लागत से इसकी आधारशिला रखी है.

स्वच्छ उर्जा की तरफ बढ़ता हरियाणा

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि के साथ-साथ स्पोट्स हब के रूप में भी विकसित हो रहा है. इसके अलावा हरियाणा ने औद्योगिक क्षेत्रों में खासकर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए हरियाणा एक पसंदीदा निवेश स्थान बनता जा रहा है. अब निवेशक यहां निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं.

हरियाणा में इंडियन ऑयल के दूसरे अनुसंधान केंद्र की होगी स्थापना, देखें वीडियो

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में जबरदस्त सुधार

अब हरियाणा में नया उद्योग स्थापित करना काफी आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में जबरदस्त प्रगति की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश में तीसरे स्थान पर और उत्तरी राज्यों में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि राज्य ऊर्जा और कृषि-उद्योग क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश को केरोसिन मुक्त राज्य बनाने के लिए काफी कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में प्रत्येक घर को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और महिलाओं को रसोई के चुल्हे धूएं से छूटकारा दिलवाया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये दूसरा अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र जो हरियाणा को एक वैकल्पिक, स्वच्छ और स्वदेशी ऊर्जा समाधान प्रदान करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये आधारशिला पीएम मोदी के उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के सामाजिक-आर्थिक और विकास मापदंडों में जबरदस्त सुधार किया है.

ये भी पढ़ें- सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला केरोसिन-मुक्त राज्य भी है और उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि आने वाले दिनों हरियाणा देश में अनुसंधान और विकास का हब बनेगा. हरियाणा कृषि-अवशेषों को स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तित करने में भी अग्रणी भूमिका निभाने में काबिल है.

इस दौरान सीएम ने कोरोना महामारी पर भी कुछ बातें कही. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि कोरोना को पूरा देश एकजुट होकर हरा देगा.

Last Updated : Jun 30, 2020, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details