फरीदाबाद:कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. इस मौके पर प्रदेश के गृह सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने फरीदाबाद पहुंचकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की. दूसरे चरण में सबसे पहले फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह, जिला उपायुक्त यशपाल यादव समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई.
इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. फरीदाबाद और गुरुग्राम में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन होनी है, इसलिए उन्होंने फरीदाबाद पहुंचकर दूसरे चरण की शुरुआत की. इस चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस बल, सीआईएसएफ, जेल कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगनी है.
ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा