फरीदाबाद:फरीदाबाद में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. फरीदाबाद का रहने वाला ये शख्स 55 साल का था. जिसे जिले के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत ने बताया कि मृतक को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था और कल रात ही उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नोडल अधिकारी ने बताया कि मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित था, इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है कि उसकी मौत कोरोना से हुई है.
फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत बता दें कि फरीदाबाद में संक्रमितों का आंकड़ा 74 पहुंच चुका है. जिले में संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा दर्ज किया गया है. इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42 हो गई है. 42 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है, जबकि 30 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़िए:अंबाला में फटा कोरोना बम, एक ही बिल्डिंग में काम कर रहे 20 से ज्यादा मजदूर कोरोना पॉजिटिव
बीते दिनों इससे पहले भी एक सोसाइटी में रह रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. निजी लैब की ओर से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर उन्हें ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.