फरीदाबाद: बड़खल फ्लाईओवर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि उस समय बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे. ड्राइवर और कंडक्टर भी स्थिति भांप कर तुरंत बस से निकल गए. इसके बाद पूरी बस धूं-धू कर जल उठी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पहुंची बस पूरी तरह जल चुकी थी.
अगले पहिए से शुरू हुई आग
बस गुरुग्राम के फेज-1 के स्कूल की है. जो फरीदाबाद में छात्रों को छोड़कर वापस जा रही थी. तभी बड़खल फ्लाईओवर पर जब ये बस पहुंची तो इसमें अचानक से आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग ड्राइवर साइड के पहिए से शुरू हुई जो धीरे-धीरे बढ़ गई. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक पूरी बस में आग लग चुकी थी.
सड़क पर चलती स्कूली बस बनी आग का गोला, बस में नहीं था एक भी बच्चा ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस इसे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग बता रही है. पुलिस का कहना है कि बस फरीदाबाद में छात्रों को छोड़ कर जा रही थी. तभी ये घटना हुई. फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर स्कूल बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. उस समय बस में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था बस के चालक और परिचालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई.